Rajasthan: कांग्रेस विधायक ने कर दी है भजनलाल सरकार के इस फैसले की तारीफ, गहलोत सरकार को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Hanuman | Saturday, 22 Mar 2025 04:50:37 PM
Rajasthan: Congress MLA has praised this decision of Bhajan Lal government

इंटरनेट डेस्क। दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने पेपर लीक मामले में बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है।  खबरों के अनुसार, डीसी बैरवा ने पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा के मामले में ये बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने बोल दिया कि मैं मानता हूं कि अशोक गहलोत सरकार में पेपर लीक हुए और यह ठीक नहीं है। कांग्रेस विधायक ने प्रदेश की भजनलाल सरकार के फैसले की तारीफ की है। उन्होंने बोल दिया कि  सरकार सही फैसले करे तो बड़े मगरमच्छ पकड़े जा सकते हैं। डीसी बैरवा ने बोल दिया कि पेपर लीक के चलते युवाओं का भविष्य खराब होता है।

सरकार की ओर से जो निर्णय किया जा रहा है वो ठीक कर रही है और बड़े मगरमच्छों को पकडऩा चाहिए। खबरों के अनुसार, डीसी बैरवा ने इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात में दिए बयान का भी समर्थन किया है। दौसा विधायक ने राहुल गांधी की बात को दोहराते हुए बोल दिया कि कांग्रेस में दोगले लोग हैं, उनकी छंटनी की जानी चाहिए। 

PC: m.rajasthan.punjabkesari



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.