Rajasthan: भजनलाल सरकार को अब कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने दे डाली है ये चेतावनी

Hanuman | Saturday, 20 Jul 2024 02:26:16 PM
Rajasthan: Congress MLA Harish Chaudhary has now given this warning to Bhajan Lal government

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राजस्थान पुलिस में ओबीसी वर्ग को मिलने वाली छूट को निरस्त कर दिया गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर से अब राजस्थान पुलिस सेवा (संशोधन) नियम-2024 लागू कर दिए हैं। इसी के तहत पुलिस में ओबीसी वर्ग को मिलने वाली छूट खत्म हो गई है। 

भजनलाल सरकार के इस कदम का कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने विरोध किया गया है। उन्होंने इस संबंध में सरकार को चेतावनी दी है। हरीश चौधरी ने इस संबंध में ट्वीट किया है।

उन्होने ट्वीट किया कि राजस्थान पुलिस सेवा में ओबीसी वर्ग को आयु में मिलने वाले पांच वर्ष की शिथिलता के नियम को खत्म कर सरकार ने एक बार फिर अपनी राजशाही सोच को दर्शाया है।क्या अब भी हम चुप रहे? नही,नही,नही। सरकार के हर अन्याय के विरुद्ध हम सडक़ से लेकर सदन तक संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे। हक की बात।

 खबरों के अनुसार, राजस्थान पुलिस सेवा (संशोधन) नियम-2024 लागू कर भजनलाल सरकार ने ओबीसी वर्ग को अधिकमत आयु में मिलने वाली 5 साल की छूट को समाप्त कर दिया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग के ज्वॉइंट सेक्रेटरी की ओर से आदेश भी जारी हो गए हैं। 

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.