Rajasthan: कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने कर दी है सीएम भजनलाल शर्मा की प्रशंसा, इन पर कस दिया है तंज

Hanuman | Tuesday, 03 Dec 2024 05:25:38 PM
Rajasthan: Congress MLA DC Bairwa has praised CM Bhajanlal Sharma and has taken a dig at him

इंटरनेट डेस्क। दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने एक बार फिर से भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर बिना नाम लिए तंज कसा है। दौसा में स्थित एक अस्पताल में आज हुए आयोजन के दौरान डीसी बैरवा ने किरोड़ी लाल मीणा पर तंज करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रशंसा की है।

इस दौरान कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने बोल दिया कि दौसा के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब अच्छा काम कर सकेंगे, क्योंकि वह काफी समय से काम नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान डीसी बैरवा ने तंज करते हुए बोल दिया कि दौसा की जनता ने सीएम भजनलाल शर्मा का काम कर दिया।

गत कई महीनों से यहां ड्रामा चल रहा था।  उन्होंने इस दौरान कहा कि इस्तीफा को लेकर पिछले लंबे समय से बयानबाजी चल रही थी जो मुख्यमंत्री के गले का फांस बनी हुई था, लेकिन अब यह गले का फांस निकल गया है। आपको बता दें कि आज डीसी बैरवा ने राजस्थान विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ले ली है। उन्हें अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शपथ दिलाई है।

PC:  bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.