Rajasthan: किरोड़ीलाल मीणा से मिलने पहुंच रहे कांग्रेस के नेता, क्या है इसके पीछे का कारण

Shivkishore | Monday, 13 Mar 2023 09:37:27 AM
Rajasthan: Congress leaders reaching to meet Kirorilal Meena, what is the reason behind this

इंटरनेट डेस्क। जयपुर में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही वीरांगनाओं का साथ सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी दिया। लेकिन पुलिस ने इनका धरना खत्म करवा दिया। उधर किरोड़ी लाल मीणा इस मामले में जब वीरांगनाओं से मिलने जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया इस दौरान कुछ हंगामा हुआ धक्का मुक्की हुई जिसमें किरोड़ी मीणा घायल हो गए।

इधर दो दिन से किरोड़ी लाल मीणा सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती हैं। जहां बीजेपी नेताओं के साथ कांग्रेस के कई नेताओं ने भी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से मुलाकात की है। बीजेपी नेताओं के बाद कांग्रेस के कई नेता भी मिलने पहुंचे है। पहले दिन केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से मुलाकात की। 

दूसरे दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा, कांग्रेस विधायक लाखन सिंह और वेदप्रकाश सोलंकी ने भी डॉ. मीणा से मुलाकात की और उनका हालचाल जाने। इस मामले में वीरांगनाओं के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का विरोध कांग्रेस के नेता भी कर रहे हैं।
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.