- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार की ओर से दस जुलाई को बजट पेश किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर तैयारियां की जा रही है। वहीं कांग्रेस की ओर से बजट सत्र में भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेने की तैयारी की जा रही है।
अब प्रदेश कांग्रेस की ओर से अब एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी हो रही है, जिससे भजनलाल सरकार की परेशानी बढ़ सकती है। कांग्रेस की ओर से अब विधानसभा में आमजन के मुद्दों को उठाने के साथ ही शैडो केबिनेट की भी तैयारी की जा रही है। खबरों के अनुसार, इस संबंध में मंगलवार शाम नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में प्रमुख विपक्षी दल की ओर से बजट सत्र पर भी चर्चा होगी।
कांग्रेस की ओर से विपक्ष सरकार के हर फैसले के साथ हर मंत्री के विभाग की बारीकी से जांच करने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। इस काम के लिए कांग्रेस के अनुभवी विधायकों के बीच जल्द ही विभागों का बंटवारा किया जाएगा।
PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें