Rajasthan: आगामी विधान सभा सत्र के लिए कांग्रेस ने बना ली है अपनी रणनीति, इन मुद्दों पर भजनलाल सरकार से मांगेगी जवाब

Hanuman | Thursday, 09 Jan 2025 08:36:17 AM
Rajasthan: Congress has prepared its strategy for the upcoming assembly session

जयपुर। सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का तृतीय सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है। इसमें कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की अपनी रणनीति बना ली है। इस बात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। टीकाराम जूली ने इस संबंध में बुधवार को एक्स के माध्यम से कहा कि आज विधानसभा जयपुर में स्थित कार्यालय में आगंतुक विधायकों से मुलाकात की और दिनांक 31 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए रणनीति तैयार की। आने वाले विधानसभा सत्र में जिलों को समाप्त करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा, पूर्ववर्ती सरकार के फैसलों और योजनाओं को समाप्त करने एवं आमजन से जुड़े हर मुद्दे पर फैल भाजपा सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

वासुदेव देवनानी ने ली विधान सभा सत्र की तैयारियों की जानकारी 
वहीं विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधान सभा सत्र की तैयारियों की जानकारी ली। देवनानी ने सत्र से संबंधित आवश्यक निर्देश विधान सभा के अधिकारियों को दिए। देवनानी ने बताया कि 31 जनवरी को प्रात: 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े अभिभाषण देने के लिए विधान सभा पहुंचेंगे।

विधान सभा पहुंचने पर अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा राज्यपाल बागड़े का स्वागत करेगें। राज्यपाल को विधान सभा में आरएसी बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। राज्यपाल को प्रोसेशन के साथ सदन में ले जाया जाएगा। सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के तृतीय सत्र की अधिसूचना विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने दी है। 

PC: x, indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.