- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की छह विधानसभा सीटों के लिए जल्द उप चुनाव होना है। चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही इन सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया जा सकता है। उप चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा की ओर से तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।
अभी दोनों ही पार्टियां उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन कर रही हैं। राजधानी जयपुर स्थित कांग्रेस के वॉर रूम में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में देवली-उनियारा और खींवसर विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ है। देवली-उनियारा के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। उन्हीं में से एक पार्टी की महासचिन प्रियंका गांधी के करीब एक नेता भी शामिल है। वह नेता धीरज गुर्जर हैं।
देवली-उनियारा सीट के लिए अभी कांग्रेस की ओर से पांच दावेदारों के नाम सामने आए हैं। इसमें पूर्व विधायक राम नारायण मीणा के अलावा धीरज गुर्जर का नाम भी शामिल है। वहीं नरेश मीणा, हनुमंत मीणा और रामसिंह मीणा के नाम भी इस सीट की उम्मीदवारी के लिए चर्चा हो रही है। अब आगामी समय ही बताएगा कि कांग्रेस इस सीट के लिए किसी उम्मीदवार बनाती है।
PC: newsclic
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें