- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर जिले कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियां में है, पलहे निकाह, फिर तलाक, फिर शादी और अब एक और नया काम उनको सुर्खियों में ले आया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के जैसलमेर में जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद अमर सागर पंचायत की कई बीघा जमीन पर रह रहे पाक विस्थापित हिंदुओं के आशियाने पर बुलडोजर चला दिया गया है।
इसके बाद से ही टीना डाबी की आलोचना हो रही है। उनके आदेश के बाद जैसलमेर में घरों को ढहा दिया गया है। खबरों की माने तो बच्चों समेत 150 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। अब वे सब खुले आसमान के नीचे तपती धूप में रहने को मजबूर हैं। इससे पहले जोधपुर में भी विस्थापितों के आशियाने पर बुलडोजर चला था।
जानकारी के अनुसार जैसलमेर के नगर विकास न्यास ने अमर सागर पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। इस मामले में प्रशासन का कहना है कि ये विस्थापित परिवार अमर सागर तालाब के किनारे अवैध मकान बनाकर रह रहे हैं। इस कारण तालाब के पानी की आवक रुक गई। साथ ही यह भूमि काफी कीमती भी बताई जा रही है।
pc- danik bhaskar