Rajasthan: विधानसभा चुनावों से पहले गहलोत चलेंगे अब ये दाव, पायलट और भाजपा हो जाएगी चारो खाने चीत

Shivkishore | Monday, 22 May 2023 12:01:46 PM
Rajasthan: cm Gehlot will run before the assembly elections, now this claim, Pilot and BJP will be at loggerheads

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल अक्टूबर नंबर में होंगे और उसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत किसी भी स्थिती में इस चुनाव को जीतना चाहते है और सरकार को रिपीट करना चाहते है। ऐसे में सरकार एक और बड़ी घोषणा कर सकती है और वो ये की गहलोत ओबीसी और एससी, एसटी का आरक्षण बढ़ाने का दांव चल सकते है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा की प्रदेश में ओबीसी का आरक्षण 21 से बढ़ाकर 27 फीसदी किया जा सकता है लेकिन इससे पहले ओबीसी कमीशन पूरा रिव्यू करेगा। 

अगर चुनावों से पहने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ये घोषणा कर देते है तो इस दांव से ओबीसी,एससी और एसटी जाति के वोटों का कांग्रेस को बड़ा लाभ मिल सकता है और चुनावों में सरकार को बड़ा फायदा भी मिल सकता है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गहलोत ने कहा ओबीसी की जनसंख्या बढती जा रही है और वे ज्यादा आरक्षण की मांग भी कर रहे है। ऐसे में हमे किस प्रकार से 27 फीसदी तक जाना है ये देखना होगा। 

pc- news 18 hindi



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.