- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस समय प्रदेश का दौरा कर रहे और साथ ही साथ वो महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण भी कर रहे है। आने वाले पांच महीनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है और इन चुनावों में पार्टी को जीत कैसे मिले गहलोत उसी रस्सा कशी में लगे हुए है। साथ ही वो भाजपा को निशाने पर लेने से भी नहीं चूक रहे है।
इसी बीच उन्होंने धौलपुर के बाड़ी और भरतपुर के सीकरी कस्बे में पहुंचे महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। इसी मौके पर उन्होंने भरतपुर के सीकरी में राहत शिविर के अवलोकन के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर सीएम ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली बीजेपी को कर्नाटक के लोगों ने सबक सिखा दिया है।
उन्होंने कहा की धर्म के नाम पर जो राजनीति बीजेपी ने कर्नाटक में की थी वही राजस्थान में भी करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान की जनता बीजेपी को यहां भी सबक सिखाएगी। उन्होंने लोगों से कहा नारे लगाने से सरकार नहीं बनेगी रिपीट नहीं होगी। सरकार ने जो काम किया है वो सबके सामने है।
pc- tv9 bharatvarsh