- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जयपुर में बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसकों लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाए है। जी हां जानकारी सामने आई है की प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बसों को सर्विस मॉडल पर लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब जेसीटीएसएल के बेड़े में 300 बसें शामिल हो जाएगी।
आपकों बता दें की हाल ही में बसों के नहीं मिलने से पूरा सिस्टम गड़बड़ा गया था और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इधर सरकार की मंजूरी मिलने के साथ ही जयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा में 500 नई बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए सरकार ने 132.24 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को भी स्वीकृति दी है।
जानकारी के अनुसार यह राशि राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि से उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के लिए 300 नई बसों सहित कुल 500 बसों का संचालन होगा। बाकी बची 200 बसे जोधपुर, अजमेर और कोटा में संचालित होगी।