- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भले ही अभी 6 महीने का समय बचा हो लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी से ही इसकी तैयारियों में लग गए है। वो लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे है और लोगों से मिल रहे है। साथ ही महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर रहे है। इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ही राजसमंद पहुंच गए।
यहां नाथद्वारा में उन्होंने श्रीनाथजी के दर्शन किए और दो दिवसीय हल्दी घाटी युवा महोत्सव का शुभारंभ भी कर दिया। गहलोत ने नाथद्वारा में नगरपालिका परिसर में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ’ये कहा लिखा है कि बीजेपी को वोट देगा वो हिंदू होगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत चित्तौड़गढ़ में भी पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जमकर आक्रामक नजर आए। उन्होंने यहा मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की पीएम मोदी मेरी तारीफ मित्रतावत नहीं करते हैं। बल्कि गुस्से में करते हैं। उन्होंने मोदी को खतरनाक बताते हुए कहा कि वे अभी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन चुनाव के दौरान क्या कर दें, इसका कोई पता नहीं।
pc- amarujala