- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने इस समय परेशानियों की कोई कमी नहीं है। इस समय उनका खुद का समाज ही सड़कों पर उतर आया है। पिछले पांच दिनों से माली समाज आरक्षण की मांग को लेकर जयपुर-आगरा हाईवे जाम करके बैठा है। जिसके चलते राहगिरों को परेशानी हो रही है।
हाईवे जाम होने के कारण वाहनों को 50 किलोमिटर का अधिक चक्कर लगाके जयपुर पहुंचना पड़ रहा है। इधर जयपुर में सीएम अशोक गहलोत ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर मीडियो से बात की। उन्होंने कहा की आंदोलनकारी हाइवे जाम ना करें, वे सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री से इस विषय में बात करें। मैं खुद भी उनसे बात करने को तैयार हूं।
आपकों बतादें कि माली-सैनी और कुशवाहा समाज आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर में आंदोलनरत है। इसे लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी भी कह रहे हैं कि जातिगत आधार पर जनगणना होनी चाहिए।