- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मानसून सीजन चल रहा है लेकिन बारिश है की मानो राजस्थान से जैसे रूठ सी गई है। वहीं खेतों में खड़ी किसानों की फसले भी बारिश की कमी से अब जलने लगी है। ऐसे में खराब हो रही खरीफ की फसलों पर गहलोत सरकार ने गंभीरता दिखाई हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर अधिकारियों से भी बात की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम गहलोत ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली है। इसमें मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार से लगातार बातचीत के बाद एसडीआरएफ नॉर्म्स में संशोधन किया गया है। गहलोत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पुराने और नये क्लेमों का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं बारिश की कमी पर खुद सीएम अशोक गहलोत ने भी चिंता जताई है और किसानों की फसल खराबी पर भी सीएम ने संज्ञान लिया है। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत भी किसानों के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते है। वैसे भी प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है और ऐसे में किसानों को खुश करने का सीएम के पास एक और मौका है।
pc- abp news