- SHARE
-
जयपुर। भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के लोगों को कई प्रकार की सौंगातें दी जाएंगी। इसी के तहत मुख्यमंत्री रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण की जाएगी। इस संबंध में सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाला शर्मा ने बुधवार को सीएम निवास पर विभिन्न विभागों की परियोजनाओं एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2024-25 में विभागवार निर्धारित की गई राशि का नियमानुसार एवं समुचित व्यय सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बजट घोषणाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा हैं।
राज्य सरकार ने लोककल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाए है
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार ने लोककल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाए है, ताकि आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों का सुगमता एवं तत्परता से लाभ मिल सकें।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। आपको बात दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में महिलाओं, किसानों और युवाओं सहित गई वर्गों के लोगों को सौगातें दी जाएंगी।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें