Rajasthan: बजट में ये बड़ा दांव खेलने जा रहे सीएम भजनलाल, जहाँ बीजेपी नहीं जीती उन इलाकों के लिए बनाया मास्टर प्लान

varsha | Saturday, 18 Jan 2025 02:30:57 PM
Rajasthan: CM Bhajanlal va a hacer una gran apuesta en el presupuesto, hizo un plan maestro para aquellas áreas donde el BJP no ganó

pc: Deccan Herald

भजनलाल सरकार अब अपने कार्यकाल का दूसरा बजट बनाने की तैयारी कर रही है। इस बारे में सरकार जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों समेत कई समूहों से सुझाव ले रही है। 

बीते दिन 17 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को ध्यान में रख कर बातचीत की। इस संवाद में सीएम ने विधानसभा चुनाव-2023 में हारने वाले बीजेपी नेताओं से भी बातचीत की। 

उपेन यादव की मांग- शाहपुरा में भी पहुंचे ERCP का पानी 

शाहपुरा विधानसभा से प्रत्याशी रहे उपेन यादव ने इस बारे में जानकारी दी। सोशल मीडिया के सहारे उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास और युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण मांगों को बजट में शामिल करने के लिए मांगपत्र सौंपा गया है।  उन्होंने ये भी मांग की कि शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र को ERCP के तहत जोड़ा जाए। 

जनजाति विभाग के लिए बजट पर भी हुई चर्चा 

वहीं, जनजातीय समाज के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के विकास के मुद्दों पर सुझाव लिए गए। ताकि समाज की परंपरागत कला और संस्कृति संरक्षण के साथ जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार की दिशा में काम हो सके। 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.