- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2013 में पर्चा लीक मामले को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अब आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2013 में पर्चा लीक करने वाले आरोपी व्याख्याता को राजकीय सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से ये कार्रवाई राजकीय सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों पर रोक) अधिनियम 1992 के अन्तर्गत की गई है।
इसी के तरह मुख्यमंत्री भजनलालशर्मा ने भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 17-ए के तहत जल जीवन मिशन मामले में 12 अधिकारियों के विरूद्ध परिवाद दर्ज कर विस्तृत जांच एवं अनुसंधान के लिए पूर्वानुमोदन प्रदान किया है।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के विरूद्ध नियम 16 सीसीए में संचालित अनुशासनात्मक कार्रवाई के 4 मामलों में प्रमाणित आरोपों का अनुमोदन करते हुए सेवारत अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय भी लिया है। राज्य सरकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में शुचिता लाने की नीति के तहत ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा ये बड़ा कदम उठाया गया है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें