- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बुधवार को आयोजित समापन सत्र में सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान ऐलान दिया कि राज्य सरकार राइजिंग समिट में हुए एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए पूरी शक्ति के साथ काम करेगी तथा अगले वर्ष 11 दिसंबर को इन सभी एमओयू के जमीन पर उतरने की कार्यवाही की समीक्षा कर जनता के सामने लाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान ये भी घोषणा कर दी कि राइजिंग राजस्थान का आयोजन 2026 में फिर से होगा।
सीएम भजनलाल ने कहा कि असीम संभावनाओं से भरपूर राजस्थान में उद्यमिता एवं विकास के शिखर को छूने की क्षमता है। राजस्थान नवाचार व निवेश आकर्षण के एक नए केंद्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि इस समिट के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू किए गए हैं।
भजनलाल शर्मा ने इस दौरान बोल दिया कि उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं। सीएम ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के समापन सत्र में बोल दिया कि राज्य में 11 औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति, पांच नवीन औद्योगिक क्षेत्रों को भूखंड आवंटन, रीको द्वारा 8 औद्योगिक क्षेत्र नियोजित किए गए हैं।
तीन साल में जीआई टैग की संख्या को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध
सीएम ने भजनलाल ने कहा कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर लाने के लिए हम अगले तीन साल में जीआई टैग की संख्या को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जीआई टैग वाले उत्पाद गांव से ग्लोबल की तरफ बढ़ेंगे जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकास भी विरासत भी’ विजन को साकार करेंगे।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें