- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान दिवस के तहत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की शृंखला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भीलवाड़ा में प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें दी हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने यहां पर आयोजित राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव में भाग लेकर वीसी के माध्यम से जुड़े विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से विकास कार्यों को लेकर आत्मीय संवाद किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान ऊर्जा विमाग के 48, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 6, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 185, गोपालन विभाग के 2, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के 8, उच्च शिक्षा विभाग के 19, जल संसाधन विभाग के 14, कौशल एवं उद्यमिता विभाग के 6, गृह विभाग के 20, परिवहन विभाग के 64 और अन्य विभागों के 82 कार्यों का शिलान्यास किया।
वहीं सीएम भजनलाल ने इस दौरान ऊर्जा विभाग के 193, उच्च शिक्षा विभाग के 29, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 5, युवा मामले एवं खेल विभाग के 12, शिक्षा विभाग के 145, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 46, जल संसाधन विभाग के 2, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 7 और अन्य विभागों के 86 कार्यों का लोकार्पण किया।
लोगों को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात
इस दौरान विभिन्न जिलों के लाभार्थियों ने सीएम भजनलाल का धन्यवाद भी दिया। हनुमानगढ़ के श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले के केंचियां में 400 केवी जीएसएस स्टेशन मंजूर होने से क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें