Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने अब कर दिया है इस बात का ऐलान, सुनकर खुश हुए लोग

Hanuman | Tuesday, 10 Dec 2024 02:58:22 PM
Rajasthan: CM Bhajanlal Sharma has now announced this, people are happy to hear it

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान कर दिया है। राइजिंग राजस्थान समिट के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थान कॉन्क्लेव में सीएम भजनलाल ने  राजस्थान सरकार हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थान दिवस मनाने का ऐलान कर दिया है।  

खबरों के अनुसार, सीएम भजनलाल ने कहा कि 10 दिसंबर हमेशा प्रवासी राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाएगा और आप सभी को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान राजस्थान के सीएम ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए राज्य में एक विशेष विभाग बनाने का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से हर साल प्रवासी राजस्थान सम्मान देने का भी फैसला किया है।

सीएम भजनलाल ने इस दौरान बोल दिया कि प्रदेश के हर जिले में प्रवासी राजस्थानियों के लिए सिंगल प्वाइंट कॉन्टैक्ट बनाया जाएगा। आपको बता दें कि राइजिंग राजस्थान समिट सोमवार से शुरू हुआ है, जो बुधवार तक चलेगा। इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था।

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.