- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद पुलिस और एजेंसिया अलर्ट मोड़ पर आ गई है। ऐसा पहली बार नहीं हैं यह दूसरी बार हैं जब जेल से जान से मारने की धमकी मिली है। शुक्रवार देर रात जयपुर कंट्रोल रूम में फोन आने के बाद से ही पुलिस अलर्ट पर है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब इस नंबर की लॉकेशन ट्रेस की गई तो वो दौसा के यालावास में स्थित विशिष्ट जेल की निकली। इसकी जानकारी तुरंत दौसा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद 4 थानों के पुलिस जाप्ते के साथ-साथ अधिकारी जेल में पहुंच गए। करीब 100 से अधिक जवानों ने देर रात वहां तलाशी अभियान चलाया और धमकी देने वाले को पकड़ लिया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नांगल डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता ने बताया, पोक्सो एक्ट में सजा काट रहे रिंकू रडवा ने शुक्रवार को जयुपर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। साथ ही धमकी के लिए इस्तेमाल किया गया फोन भी जब्त कर लिया है। आरोपी रिंकू वर्ष 2022 से इस जेल में बंद है।
pc- business-standard.com