Rajasthan: दीपावली से पहले सीएम भजनलाल ने किया बड़ा ऐलान, इन लोगों को दिया तोहफा

Hanuman | Saturday, 12 Oct 2024 04:06:34 PM
Rajasthan: CM Bhajanlal made a big announcement before Diwali, gave a gift to these people

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश के पशुपालकों के लिए दीपावली से पहले बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने दीपों के त्योहार दीपावली से पहले पशुपालकों को बड़ा तोहफा दिया है।

उन्होंने अब दुग्ध उत्पादन से संबंधित सभी लम्बित दायित्वों के एक सप्ताह में भुगतान करने का ऐलान कर प्रदेश के पशुपालकों को खुश कर दिया है। सीएम ने इस संबंध में कहा कि हमारी सरकार ने डेयरी से जुड़े पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन पर देय पांच रुपए प्रति लीटर के लंबित दायित्वों के भुगतान के लिए हाल ही में 65 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

भजनल लाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को दुरस्त कर राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही वंचित वर्गों के कल्याण तथा आधारभूत संरचना के लंबित विषयों को प्राथमिकता के साथ हल किया है।  सीएम भजनलाल ने अब बोल दिया कि हमारी सरकार ने प्रदेश के किसानों को आर्थिक संबंल प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि को छह हजार रुपए से बढ़ाकर छह हजार रुपए वार्षिक किया है।

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.