- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब राज्य के किसानों के हित में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अब प्रदेश के किसानों के हित में मूंग के खरीद लक्ष्य को बढ़ाने सहित खरीद अवधि को भी 5 फरवरी तक बढ़ाने के संबंध में केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है। सीएम भजनलाल ने इस संबंध में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अनुरोध किया है।
सीएम भजनलाल ने राज्य में असमय हुई वर्षा एवं भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मूंग खरीद के लिए गुणवत्ता मापदण्डों में शिथिलता प्रदान करने के लिए भी केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को पत्र लिखा है।
इससे अधिकाधिक किसानों से मूंग की खरीद सुनिश्चित होने के साथ ही उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस कदम से आगामी समय में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार राजस्थान के किसानों को बड़ी राहत दे सकती है। अब समय ही बनाएगा कि केन्द्र सरकार इस संबंध में क्या कदम उठाती है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें