- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान दिवस के साप्ताहिक महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में महिला सम्मेलन से हुई है। सीएम भजनलाल ने इस दौरान प्रदेश की महिलाओं को कई बड़ी सौगातें दी हैं।
इस दौरान सीएम भजनलाल ने अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए। महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपए की आजीविका संवर्धन निधि का हस्तान्तरण और 5 हजार महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का वितरण किया गया। देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना तथा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत 5 हजार स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया है।
वहीं स्वामी विवेकानन्द स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के अंतर्गत 164 छात्राओं को चयन पत्र का वितरण किया। सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अन्तर्गत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की।
महिला सम्मेलन में सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसी क्रम में हमने आज विभिन्न जिलों के 36 महिला महाविद्यालयों में ये सुविधा प्रारंभ की है। इस अवसर पर सीएम ने बर्तन बैंक योजना और सोलर दीदी के दिशा-निर्देश भी जारी किए।
गरीब परिवार की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख के स्थान पर मिलेगा डेढ़ लाख रुपए का सेविंग बॉण्ड
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा एवं संबल उपलब्ध कराने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना लागू की। अब इसके तहत गरीब परिवार की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख के स्थान पर डेढ़ लाख रुपए का सेविंग बॉण्ड मिलेगा। 30 हजार लाभार्थियों को 7.50 करोड़ रूपए की सहायता प्रदान की गई। वहीं कई सौगातें महिलाओं को दी है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें