Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब प्रदेश की बालिकाओं के लिए कर दिया है ये बड़ा ऐलान, सरकार फ्री में देगी ये चीजें

Hanuman | Tuesday, 26 Nov 2024 07:54:05 AM
Rajasthan: CM Bhajanlal has now made this big announcement for the girls of the state, the government will give these things for free

जयपुर। राजस्थान में अब सरकारी एवं निजी विद्यालयों के ड्रेस कोड में एकरूपता लाई जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सीएम कार्यालय में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंनेे अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या का सर्वे करवाकर विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।

सीएम ने इस दौरान कहा कि राज्य के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के ड्रेस कोड में एकरूपता लाई जाए। स्कूलों में कक्षा कक्षों तथा बालिका विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर आवश्यकतानुसार उनकी मरम्मत और नव निर्माण करवाने के निर्देश दिए। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि भौतिक सत्यापन के कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने विद्यालयों में सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने की दृष्टि से चरणबद्ध रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में भामाशाहों का भी सहयोग लिया जाए। 

आगामी माह में 1 लाख 25 हजार बालिकाओं को साइकिल वितरित की जाएगी
उन्होंने अधिकारियों को विभागीय बजट घोषणाओं को त्वरित गति से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चले इस हेतु सत्र के प्रारंभ में ही विद्यार्थियों को लगभग साढ़े 3 करोड़ पाठ्यपुस्तकों का निशुल्क वितरण किया गया है तथा कक्षा 1 से 8 के समस्त विद्यार्थियों एवं 9 से 12 तक की बालिकाओं को स्कूल बैग भी दिए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि आगामी माह में 1 लाख 25 हजार बालिकाओं को साइकिल वितरित की जाएगी।

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.