Rajasthan: सीएम भजनलाल ने प्रदेश के इन लोगों को कर दिया है खुश, उठा लिया है ये बड़ा कदम

Hanuman | Friday, 13 Dec 2024 08:09:35 AM
Rajasthan: CM Bhajanlal has made these people of the state happy, has taken this big step

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेन्टर में आयोजित रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है।

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकारी नौकरी में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए तथा सभी जिलों में आयोजित हुए रोजगार उत्सव कार्यक्रमों में 15 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यभर में वीसी के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्राप्त प्रतिभागियों से संवाद भी किया।

   इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के फलस्वरूप युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे। राज्य सरकार ने एक वर्ष में 32 हजार पदों पर नियुक्तियां दी हैं और 60 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आज 15 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही 85 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हुई है। सीएम ने कहा कि  कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए 144 शिविरों का आयोजन कर 30 हजार युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया है।

राजस्थान सरकार ने लिए हैं कई महत्वपूर्ण निर्णय
 सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीईटी) के क्वालिफाई अंकों में संशोधन, दस्तावेज सत्यापन संबंधी कार्यों में शीघ्रता, विज्ञप्ति के बाद रिक्तियों की संख्या 100 प्रतिशत तक बढ़ाने, चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाने, वाहन चालकों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में संशोधन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि हम युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.