Rajasthan: पेपर लीक की घटनाओं को लेकर सीएम भजनलाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- पूर्ववर्ती सरकार के समय में... 

Hanuman | Friday, 28 Mar 2025 12:43:54 PM
Rajasthan: CM Bhajanlal gave a big statement regarding the paper leak incidents

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से पेपर लीक की घटनाओं को लेकर पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को भरतपुर में राजस्थान दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित अन्त्योदय कल्याण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सरकार के समय में पेपरलीक की घटनाओं के कारण युवाओं के साथ विश्वासघात होने की बात कही है। 

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस कार्यक्रम में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में पेपरलीक की घटनाओं के कारण युवाओं के साथ विश्वासघात हुआ। हमारी सरकार काम करने में विश्वास रखती है और भर्ती परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवाने के साथ ही, युवाओं को समय पर रोजगार उपलब्ध करवा रही है। हमारी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। 

सीएम भजनलाल ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि  संभावनाओं और सामथ्र्य से भरा राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है तथा इस प्रगति का लाभ प्रदेश में गरीब व्यक्ति को मिल रहा है। अब अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति सशक्त होने के साथ ही मुख्यधारा में आ रहा है।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.