Rajasthan: पहलगाम अटैक के बाद सीएम भजनलाल ने दिया बड़ा बयान, जयपुर में जारी हुआ हाई अलर्ट

Hanuman | Wednesday, 23 Apr 2025 08:14:50 AM
Rajasthan: CM Bhajanlal gave a big statement after Pahalgam attack, high alert issued in Jaipur

जयपुर। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसारन घाटी इलाके में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले मे 27 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। जयपुर में सरकार की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है। आपको बतों कि अभी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर दौरे पर हैं। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आतंकी हमले में मृत लोगों की आत्मा की शांति तथा परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स की नीति है और इस घृणित हमले में शामिल कोई भी आतंकी सुरक्षा बलों से बच नहीं पाएगा।

पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है: अशोक गहलोत
वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने  सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए कायरना हमले की भत्र्सना करता हूं। पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है तथा पीडि़त परिवारों के साथ पूरी तरह से साथ में खड़ा है। उनके प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि बैसरन घाटी, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में राजस्थान के एक पर्यटक की दु:खद मृत्यु एवं 12 अन्य लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.