Rajasthan: अजमेर रोड पर हुए हादसे पर सीएम भजनलाल ने प्रकट किया दुख, एसएमएस अस्पताल पहुंचकर दे दिए हैं ये निर्देश

Hanuman | Friday, 20 Dec 2024 09:13:29 AM
Rajasthan: CM Bhajanlal expressed grief over the accident on Ajmer Road, reached SMS Hospital and gave these instructions

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर रोड पर आज सुबह सीएनजी टैंकर में आग लगने से ये बड़ा हादसा हुआ है। इसमें कई लोगें के मारे जाने और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। जयपुर में हुए इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख प्रकट किया है।

उन्होंने इस सबंध में आज सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से आज कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दु:खद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।

घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं।  प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.