- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार अब 12 जनवरी को युवा दिवस पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगातें देने वाले हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सीएम निवास पर युवा दिवस (12 जनवरी) पर युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस रोजगार उत्सव में राज्य सरकार युवाओं को 13 हजार 500 से अधिक नियुक्तियां देगी। इनमें चिकित्सा विभाग में सीएचओ के 5 हजार 261, वित्त विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के 4 हजार 749, गृह विभाग में कांस्टेबल सहित अन्य के 3 हजार 133, राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार के 179, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) में विविध 159 पद तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में अध्यापक लेवल-प्रथम एवं द्वितीय के 76 पदों पर नियुक्तियां शामिल हैं।
विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे
सीएम भजनलाल ने बताया कि इसी दिन 31 हजार 29 करोड़ रुपए के 73 हजार 39 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। जिनमें 20 हजार 212 करोड़ रुपए के 12 हजार 142 कार्यों का शिलान्यास तथा 10 हजार 817 करोड़ रुपए के 60 हजार 897 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। सीएम ने बताया कि इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पंचायतीराज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह के आयोजन की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी करना सुनिश्चित करें।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें