- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश देखने को मिल रही हैं और इस बारिश के कारण ही प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 6 लोगों की मौत भी हो गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने इस प्राकृतिक आपदा के कारण परिजनों को खोने वाले लोगों को सांत्वना प्रदान की है। साथ ही मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, घायलों को नियमानुसार समुचित सहायता एवं इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग की ओर से जिला कलक्टरों के माध्यम से तथा 1-1 लाख रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी।
pc- abhayindia.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।