Rajasthan: भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से सीएम भजनलाल ने बोल दी बड़ी बात, कहा- प्रदेश की जनता के प्रति...

Hanuman | Monday, 25 Nov 2024 07:50:23 AM
Rajasthan: CM Bhajan Lal said a big thing to the newly elected MLAs of BJP, said- towards the people of the state...

जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा का दबदबा देखने को मिला है। इन सात में से भाजपा को पांच सीटों पर जीत मिली है। जीत के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवनिर्वाचित विधायक को बड़ी बात बोल दी है।

उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायकों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सलूंबर से विधायक शांता देवी, झुन्झुनूं से विधायक राजेन्द्र भाम्बू, देवली-उनियारा से विधायक राजेन्द्र गुर्जर, रामगढ़ से विधायक सुखवंत सिंह तथा खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा को जीत की बधाई देते हुए दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया।

सीएम भजनलाल शर्मा इस दौरान विधायकों से बातचीत में कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में आपके निर्वाचन क्षेत्र तथा प्रदेश की जनता के प्रति आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी नवनिर्वाचित विधायक जनसेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य करते हुए राजस्थान की विकास यात्रा में सहभागी बनेंगे तथा विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सांसद मदन राठौड़, राधामोहन दास अग्रवाल, राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्य, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

PC: dipr.rajasthan

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.