- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जब से काम संभाला हैं तब से पूरे एक्शन में है। ऐस में एक बार फिर से उन्होंने प्रदेश में अपराधियों को चेता दिया हैं और वो भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के तरीके से। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को बाड़मेर में कहा कि राजस्थान शक्ति और भक्ति की धरती है। यह शांति की धरती है।
सीएम ने कहा की राजस्थान में किसी भी तरह से किसी भी गुंडागर्दी या किसी गैंगवार को कोई स्थान नहीं है। किसी भी अपराधी को यहां शरणस्थली बनाने का स्थान नहीं मिलेगा। जो भी अपराधी हैं वो प्रदेश को छोड़ दे।
इसके साथ ही सीएम ने कहा हमारी सरकार ने पहले चरण में किसान सम्मान निधि को छह हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपये करने का काम किया। उन्होंने कहा प्रदेश के प्रमुख मंदिरों के जीर्णाेद्धार के लिये 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।