- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार अपनी पहली वर्षगांठ पर शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ ही युवाओं, किसानों, महिलाओं व श्रमिकों को विशेष सौगातें देने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न विभागों के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबंध मे जानकारी दी है।
इस दौरान सीएम भजनलाल सरकार ने कहा कि 1 साल पूरा होने के उपलक्ष पर किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त के साथ ही राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत 5 हजार 500 फार्मपौण्ड के लिए डीबीटी हस्तांतरण सहित अन्य अनुदान सहायता प्रदान की जाएगी।
पशुपालकों को मिलेगी ये सौगात
इस दौरान सीएम ने पशुपालकों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण, नए डेयरी बूथों का आवंटन, 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स की स्थापना और एक हजार नए दूध संकलन केन्द्रों का उद्घाटन की तैयारी के संबंध में भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में 25 हजार करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।
युवाओं के लिए किया जाएगा ऐसा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार उत्सव के तहत करीब 30 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने और 70 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रही है। भजनलाल शर्मा ने इस दौरान प्रदेश के कई वर्गों को खुश करने की योजना बनाई है। इसके तहत इन वर्गों को कई सौगातें दी जाएंगी।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें