- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने है और ऐसे में भाजपा की और से केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी जिम्मेदारी भी संभाल ली है। प्रधानमंत्री लगातार दौरे कर रहे है। इन्हीें राज्यों मंे राजस्थान भी शामिल है जहां इस साल चुनाव होने है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वहां सक्रिय है और लगातार प्रदेश में लोगों से संवाद कर रहे है।
ऐसे में मिशन 2030 को लेकर बात करते हुए एक बार फिर से सीएम गहलोत ने ईआरसीपी का मुद्दा उठाया है। सीएम ने कहा की मेरी जिद है ईआरसीपी को पूरा करूंगा। गहलोत ने कहा ईआरसीपी पर प्रधानमंत्री अजमेर और जयपुर में वादा करके गए थे। इसके बावजूद अब तक उसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया।
सीएम ने कहा पूरे देश में 16 परियोजना चल रही हैं। एक राजस्थान की हो जाएगी तो कौन सी बड़ी बात हो जाती। वह राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करेंगे और मेरी जिद है कि हम ईआरसीपी बना के रहेंगे। हमने इस बार इसका बजट 14 हजार करोड़ रुपए रखा है। वहां पर टेंडर हो गए हैं। काम चालू हो गया है।
pc- abp news