- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रायपुर में कल से कांग्रेस का महाधिवेशन शुरू होने जा रहा है और उसके पहले कांग्रेस के बड़े बड़े नेता वहां पहुंच रहे हैं। इधर आज दिल्ली से रायपुर जाते समय कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतार लिया गया। जिसके बाद दिल्ली सहित पूरे देश में राजनीति गरमा गई है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मामले में भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। इसको लेकर उन्होंने भाजपा की निंदा की है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट किया है।
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। ऐसी कौनसी इमरजेंसी थी कि असम पुलिस ने दिल्ली आकर ये काम किया? पहले रायपुर में ईडी के छापे एवं अब ऐसा कृत्य बीजेपी की बौखलाहट दिखाता है। यह निंदनीय है।