- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल अक्टूबर या नवबर में चुनाव हो सकते है और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टिया भी इसकों लेकर सक्रिय हो चुकी है। ऐसे में बयानबाजी का दौर तो शुरू होना ही है। इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सीकर दौरे पर जाने से पहले केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि देश में हिंसा और तनाव का माहौल है। केंद्र सरकार जनता की भावनाओं को कुचलने का कार्य कर रही है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार धर्म के नाम पर राजनीति करती है।
आपकों बता दें की इससे पहले रायपुर के महाधिवेशन में भी सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनी हुई सरकारों को होर्स ट्रेडिंग के जरिए गिरा देते हैं। मध्यप्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र की सरकारें गिराने का काम इन्होंने किया है। राजस्थान में भी सरकार गिराने की कोशिश की गई लेकिन हम बच गए।