Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब बजट और अन्य घोषणाओं को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात 

Hanuman | Friday, 22 Nov 2024 08:15:07 AM
Rajasthan: Chief Minister Bhajanlal Sharma has now said this big thing regarding the budget and other announcements

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सीएम कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधारभूत ढ़ांचे के विकास से राज्य के विकास को गति मिलती है। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में आवागमन को सरल और सुगम बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सडक़ों का निर्माण हो। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्रदेश में सडक़ निर्माण एवं संधारण सहित महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के निर्माण कार्यों को पूर्ण जिम्मेदारी एवं समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 

सडक़ों के निर्माण कार्य को समय से पूरा किया जाए
मुख्यमंत्री शर्मा ने निर्देश दिए कि वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा एवं अन्य घोषणाओं के तहत बनने वाली सडक़ों के निर्माण कार्य को समय से पूरा किया जाए। उन्होंने सडक़ निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जांच करने एवं गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना को लेकर भी कही ये बात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत संचालित सडक़ निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों एवं आरएसआरडीसी द्वारा संचालित भवन निर्माण, ब्रिज कार्य एवं सडक़ निर्माण कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को राज्य राजमार्ग, मुख्य जिला सडक़, अन्य जिला सडक़ एवं ग्रामीण सडक़ों के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण के कार्यों को प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। भजनलाल ने  प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन्हें समय से पूरा किया जाए, ताकि आमजन के लिए जल्द से जल्द उपयोग में आ सकें। 

PC:  dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.