- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर गरीब, किसान, महिला और युवा सहित राज्य के सभी वर्गों को विभिन्न सौगातें मिलने वाली है। इस बात का ऐलान एक बार फिर से भजनलाल शर्मा ने कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेंस्टमेंट समिट तथा राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की समीक्षा बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप हम अंत्योदय के संकल्प के साथ विकसित राजस्थान के सफर पर तेजी से प्रतिबद्धता के साथ अग्रसर हैं। हमने संकल्प पत्र के लगभग 50 प्रतिशत वादे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही पूरे कर दिए है।
सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि आगामी 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेंस्टमेंट समिट राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अपार संभावनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। इससे राज्य में निवेश बढ़ेगा तथा युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध होंगे।
जनता को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दे
सीएम भजनलला ने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर राइजिंग राजस्थान तथा सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर होने वाले विभिन्न संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री एवं विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जनता को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा एक वर्ष के कार्यकाल की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दे। सीएम भजनलाल ने कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से आने वाले लाभार्थियों एवं आमजन के आवागमन, यातायात व्यवस्था और कार्यक्रम स्थलों से जुड़ी अन्य तैयारियों के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें