Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब दे दी है इस बात की मंजूरी, जानें किन्हें मिलेगा अब फायदा

Hanuman | Saturday, 29 Jun 2024 03:12:55 PM
Rajasthan: Chief Minister Bhajanlal Sharma has now approved this, know who will get the benefit now

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब शिक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत प्रदेश में संचालित स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालयों में अब प्राइमरी स्तर की कक्षाओं का संचालन होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसकी मंजूरी दे दी है। 
सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों में प्राइमरी स्तर की कक्षाओं के संचालन के लिए करीब 10 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की है। 

सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके साथ ही अध्यापन कार्य के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक (लेवल-प्रथम) के तीन अतिरिक्त पद प्रति विद्यालय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इन पदों पर शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों की साक्षात्कार के माध्यम से प्रतिनियुक्ति की जाएगी। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस कदम से राजस्थान में संचालित 134 मॉडल विद्यालयों में प्राइमरी कक्षाओं के लिए निर्मित भवनों में अब शिक्षण कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा। राजस्थान की भाजपा सरकार के इस कदम से प्रदेश के बच्चों को लाभ मिलेगा। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.