Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किर्गिस्तान में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को दिया इस बात का आश्वासन 

Hanuman | Tuesday, 21 May 2024 04:26:10 PM
Rajasthan: Chief Minister Bhajan Lal Sharma assured this to the students studying in Kyrgyzstan

इंटरेनट डेस्क। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में बीते कुछ दिनों से हिंसक भीड़ द्वारा छात्रावासों को निशाना बनाया जा रहा है। इनमें छात्रावास में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित कई देशों के छात्र रहते हैं। यहां पर राजस्थान के भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब किर्गिस्तान में पढ़ रहे विद्यार्थियों को सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया है। 

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में ट्वीट किया कि किर्गिस्तान में फंसे राजस्थानी छात्रों की सकुशल स्वदेश वापसी की दिशा में उच्चायोग के अधिकारियों के साथ सभी छात्रों की सुरक्षा के विषय में मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्च अधिकारी निरंतर संपर्क में है।

सभी छात्रों के सुरक्षित होने की जानकारी प्राप्त हुई है। प्रत्येक छात्र की सुरक्षा एवं सकुशल वापसी हेतु हमारी सरकार हर स्तर पर निरंतर प्रयासरत हैं। किसी भी प्रकार की सहायता हेतु किर्गिस्तान उच्चायोग द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नम्बर +996 555 710 041 है। 

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.