Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल ने अब कर दी है इस बात की घोषणा, इसका प्रदेश के युवाओं को था लम्बे समय से इंतजार

Hanuman | Thursday, 26 Dec 2024 09:20:48 AM
Rajasthan: Chief Minister Bhajan Lal has now announced this, the youth of the state were waiting for this for a long time

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब पर प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर अटल ज्ञान केन्द्र शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर पर ये ऐलान किया है। 

खबरों के अनुसार, इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवाओं को जागरूक करने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चरणबद्ध रूप से अटल ज्ञान केन्द्र की स्थापना सरकार की ओर से की जाएगी। 

सीएम भजनलाल ने इस दौरान ये भी ऐलान कर दिया कि अटल ज्ञान केन्द्रों पर लाइब्रेरी खोली जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के स्व-अध्ययन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही आमजन में पढऩे की प्रवृति को प्रोत्साहित करने के लिए अटल ज्ञान केन्द्रों पर लाइब्रेरी एवं ई-लाइब्रेरी की सुविधाएं विकसित की जाएगी। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.