- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले सप्ताह हुई बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। कई जगह तो हालात ऐसे हो गए थे की खेतों में खड़ी फसले ओलो के कारण चौपट हो गई है। इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी चिंतित है और उन्होंने फसल खराबें को लेकर गिरदावरी के आदेश भी दे दिए है।
इतना ही नहीं उन्होंने फिर से इस बात को दोहराया है, मुख्यमंत्री ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद तुरंत गिरदावरी करने के आदेश दिए है। गहलोत ने कहा की लगातार गिरदावरी का काम कृषि विभाग द्धारा किया जा रहा है। गिरदावरी के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
आपकों बता दें की हाल ही में राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के बाद किसानों की फसले चौपट हो गई थी। जिसके बाद किसानों के कई वीडियों भी सामने आए थे और फसल खराबे को लेकर किसानों ने शिकायत भी की थी।