- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दो बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी है। सीएम अशोक गहलोत ने अब जयपुर के कंवर का बास, झोटवाड़ा में स्टेडियम निर्माण के लिए संशोधित वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 10 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है।
प्रस्ताव के अनुसार, स्टेडियम का निर्माण पूर्व में स्वीकृत 1.50 करोड़ रूपए की बजाय 10 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। वहीं अशोक गहलोत ने राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम को 24.56 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाए जाने के लिए अतिरिक्त बजट प्रावधान की सहमति प्रदान की है। यह राशि ऋण माफी की तृतीय एवं अंतिम किश्त के रूप में जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार ऋण माफी योजना की बकाया 73.96 करोड़ रुपए की राशि निगम को तीन समान किश्तों में उपलब्ध करवाई जानी है। प्रथम दो किश्तों की राशि पूर्व में उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इसी क्रम में तृतीय एवं अंतिम किश्त की 24.56 करोड़ की राशि निगम के निजी निक्षेप खातों में अंतरित करने की स्वीकृति दी गई है।
PC: freepressjournal