Rajasthan: एक्शन में आए कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, इसे सस्पेंड करने के दे दिए हैं निर्देश 

Hanuman | Thursday, 24 Apr 2025 08:17:06 AM
Rajasthan: Cabinet Minister Dr. Kirori Lal Meena came into action, gave instructions to suspend him

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर से एक्शन में आ गए हैं। जनसुनवाई के दौरान ग्राम अहीर भगोला के राशन डीलर के संबंध में अनियमिता की शिकायत पर राशन डीलर को सस्पेंड करने के निर्देश भी किरोड़ीलाल मीणा ने दिए हैं।

उन्होंने इससे पहले बुधवार को रीको गेस्ट हाउस, भिवाडी में बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यों, व्यक्तिगत व सार्वजनिक लाभ की योजनाओं व जिले से सम्बंधित राज्य बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए। 

खैरथल-तिजारा जिला प्रभारी मंत्री तथा कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बैठक में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा दिए गए सुझावों  वेस्ट टू एनर्जी परियोजना और भिवाड़ी मास्टर ड्रेनेज प्लान पर विस्तृत चर्चा की। किरोड़ी लाल मीणा ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिले में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि पेयजल की सुचारु और समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न मदों में स्वीकृत कार्यों तथा समर कंटींजेंसी प्लान के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए।  

समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु दिए निर्देश 
बैठक के पश्चात कैबिनेट मंत्री मीणा ने रीको सभागार में जिलेभर से आए फरियादियों की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने अवैध शराब के बेचान, झोला छाप डॉक्टर, अतिक्रमण साहित अन्य शिकायतों से अवगत करवाया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए। 

PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.