Rajasthan by-election: वसुंधरा राजे सहित इन दिग्गजों को मिली स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह

Hanuman | Thursday, 24 Oct 2024 09:34:50 AM
Rajasthan by-election: These stalwarts including Vasundhara Raje got a place in the list of star campaigners

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों को जगह मिली है। 

राजस्थान उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से घोषित स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भागीरथ चौधरी, पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल सहित कई दिग्गजों को जगह मिली है।  वहीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद्र बैरवा भी चुनाव प्रचार करेंगे। 

भारतीय जनता पार्टी के ये दिग्गज भी करेंगे प्रचार
वहीं उनके अलावा राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, सीपी जोशी,अल्का सिंह गुर्जर, किरोड़ी लाल मीणा, घनश्याम तिवाड़ी, राजेंद्र गहलोत, अरूण चतुर्वेदी,कनकमल कटारा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालक नाथ, महेंद्रजीत मालवीय, हेमंत मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, प्रभुलाल सैनी, कैलाश चौधरी, बाबूलाल खराड़ी, ज्योति मिर्धा, कन्हैयालाल चौधरी, दामोदर अग्रवाल, मन्नालाल रावत, मोतीलाल मीणा, रक्षा भंडारी, मुकेश दाधिच, ओमप्रकाश भड़ाना, चुन्नीलाल गरासिया, अशोक परनामी, रिछपाल सिंह मिर्धा, जितेंद्र कुमार गोठवाल और हमीश खां मेवाती भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करते नजर आएंगे।

कल है नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तारीख
आपको बता दें कि भाजपा ने 7 में से 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कल नामांकन दाखिल करने का अन्तिम दिन है। आज बचे हुए एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान भी हो सकता है।

PC:  deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.