- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। जल्द ही चुनाव आयोग की ओर से कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी अभी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों के पैनल पर अपनी मुहर लगा दी है।
बरों के अनुसार, रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश की सभी उपचुनाव वाली सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा और सलूंबर सीटों पर बड़े चेहरों पर दांव खेलने का भारतीय जनता पार्टी की ओर से विचार विमर्श हुआ है।
झुंझुनूं से सतीश पूनिया को उम्मीदवार बना सकती है भाजपा
खबरों की मानें से भाजपा उपचुनाव में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हारे हुए प्रत्याशियों पर दांव खेल सकती है। इसी के तहत पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को भी भाजपा टिकट दे सकती है। उन्होंने हरियाणा चुनाव में हारी बाजी भारतीय जनता पार्टी को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भाजपा आमरे से विधायक रहे डॉ. सतीश पूनिया को झुंझुनूं से टिकट दे सकती है।
खींवसर सीट सेज्योति मिर्धा को मिल सकता है टिकट
वहीं खींवसर सीट से विधानसभा और लोकसभा चुनाव हार चुकीं ज्योति मिर्धा पर भाजपा बड़ा दांव खेल सकती है। चौरासी सीट से पूर्व मंत्री सुशील कटारा और देवली-उनियारा से पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी को टिकट सकती है। अब आने वाला समय ही बनाएगा कि इनमें किन-किन नेताओं को भाजपा टिकट दे सकती है। भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी।
PC: indianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें