- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट आज विधानसभा में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया। बजट में दिया कुमारी ने प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें दी हैं।
वित्त मंंत्री दीया कुमारी अपने तीसरे बजट में आज बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने आज प्रदेशवासियों को 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। दिया कुमारी ने मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट लगाने का भी ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन देने का भी ऐलान किया है। दीया कुमारी ने बजट में राजधानी जयपुर को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने यहां बीआरटीएस सिस्टम हटाने के साथ मेट्रो के नए फेज की भी घोषणा की।
रोडवेज को 500 नई बसें देने का भी ऐलान
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में रोडवेज को 500 नई बसें देने का भी ऐलान किया है। उन्होंने जयपुर मेट्रो के सेकेंड फेज के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी, विद्याधर नगर तक काम किए जाने का भी ऐलान किया है।
ये बड़ी घाेषणाएं भी दिया कुमारी ने की
भजनलाल सरकार में मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश मे 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने का भी अपने बजट में ऐलान किया है। उन्होंने टीएसपी फंड की राशि 1750 करोड़ करने का भी ऐलान किया। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में 2 लाख परिवारों को नए पट्टे दिए जाने का भी ऐलान किया है। इनके अलावा भी दिया कुमारी ने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें