Rajasthan Budget: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट को लेकर दे दिए हैं ये संकेत

Samachar Jagat | Monday, 01 Jul 2024 01:35:58 PM
Rajasthan Budget: Finance Minister Diya Kumari has given these indications regarding the budget

जयपुर। राजस्थान में 3 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी 10 जुलाई को सदन में 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेंगी। बजट को लेकर प्रदेश के लोगों को भजनलाल सररकार से बहुत उम्मीद हैं।  

लोकसभा चुनाव को देखते हुए फरवरी में दिया कुमारी राजस्थान में अंतरिम बजट पेश किया था। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट को लेकर संकेत दिया है। दिया कुमारी ने अब मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि हर क्षेत्र और हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है, जनता की उम्मीद पर खरी उतरने का प्रयास किया जाएगा। राजस्थान सरकार की ओर से कई बड़े-बड़े ऐलान किए हैं। आपको बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत से पहले वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात भी की है।

PC: indiatvnews
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.