- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से एक देश, एक चुनाव की वकालत की जा रही है। केन्द्र में ये नियम बनने से पहले आज राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने वन स्टेट वन इलेक्शन का ऐलान कर सुर्खियां हासिल की हैं।
वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से आज राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में पेश कर दिया है। करीब तीन घंटे तक विधानसभा में बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश के लोगों के हित में कई ऐलान किए हैं। इसी दौरान दिया कुमारी ने पंचायत चुनाव के लिए वन स्टेट वन इलेक्शन का ऐलान किया है।
इससे देश में एक बार फिर से एक देश, एक चुनाव की चर्चा तेज हो गई हैं। इस दौरान दिया कुमारी ने राजधारी जयपर में राजस्थान मंडपम बनाने का ऐलान किया है। वहीं पांच साल में चार लाख भर्तियां का ऐलान कर उन्होंने युवाओं को बड़ी सौगात दी है।
PC: news9live
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें